उत्तराखंड: आज चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ के शुक्रवार की सुबह चार बजे से विधिवत पूजा-पाठ करने के बाद 6 बजे कपाट बंद कर दिए गए. भगवान रुद्रनाथ के शीतकाल के लिए मंदिर के कपाट बंद हो चुके हैं. मंदिर के कपाट बंद होने के दौरान सैकड़ों भक्तजन इस पवित्र बेला का हिस्सा बने. वहीं रुद्रनाथ जी की डोली भी आज ही गोपेश्वर पहुँच जाएगी. यहां डोली के पहुँचने के बाद से अब 6 महीने तक के लिए गोपीनाथ मंदिर परिसर में ही विराजमान रहेगी.