top of page

सोंग नदी में 12 साल के बच्चे की डूबने से मौत

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 31 अग॰
  • 1 मिनट पठन
ree

रायवाला थाना क्षेत्र अंतर्गत सोंग नदी में 12 साल के बच्चे की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने बच्चे का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि सोंग नदी में एक 12 साल का बच्चा डूब गया है।


सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम के साथ पुलिस मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ के जवानों उफनती नदी में बच्चे को तलाशने के लिए उतर गए। कड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ के जवानों ने गंगा में डूबे बच्चे को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला। जिसे एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों की टीम ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया।


रायवाला थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि बच्चे की पहचान लकी निवासी साहब नगर के रूप में हुई है। एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण ने बताया कि उनके जवानों ने बच्चे को नदी में तलाश कर बचाने का हर संभव प्रयास किया। बच्चे की मौत के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

हाल ही के पोस्ट्स

सभी देखें
ऋषिकेश में LUCC चिटफंड घोटाला: निवेशकों को अवैध वसूली से कैसे बचें

ऋषिकेश में एलयूसीसी चिटफंड कंपनी से जुड़ा एक बड़ा घोटाला सामने आया है, जिसमें निवेशकों की रकम फंस गई है। इस मामले में अवैध वसूली की घटनाएं भी सामने आई हैं, जिससे निवेशकों की परेशानी और बढ़ गई है। उत्त

 
 
bottom of page