सोंग नदी में 12 साल के बच्चे की डूबने से मौत
- ANH News
- 31 अग॰
- 1 मिनट पठन

रायवाला थाना क्षेत्र अंतर्गत सोंग नदी में 12 साल के बच्चे की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने बच्चे का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि सोंग नदी में एक 12 साल का बच्चा डूब गया है।
सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम के साथ पुलिस मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ के जवानों उफनती नदी में बच्चे को तलाशने के लिए उतर गए। कड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ के जवानों ने गंगा में डूबे बच्चे को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला। जिसे एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों की टीम ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
रायवाला थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि बच्चे की पहचान लकी निवासी साहब नगर के रूप में हुई है। एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण ने बताया कि उनके जवानों ने बच्चे को नदी में तलाश कर बचाने का हर संभव प्रयास किया। बच्चे की मौत के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।




