top of page

बाल श्रम टास्क फ़ोर्स ने शिकायत पर एक बाल मजदूर को किया रेस्क्यू, मुकदमा दर्ज

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 22 अप्रैल
  • 1 मिनट पठन


ree

ऋषिकेश: बाल श्रम टास्क फ़ोर्स ने चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत मिलने पर एक एक रेस्टोरेंट से एक बाल श्रमिक को रेस्क्यू किया है। बाल श्रमिक को मुक्त कराकर बाल श्रम फ़ोर्स उसे कोतवाली ले गयी जहाँ रेस्टोरेंट के मालिक अजय भंडारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। इस कार्रवाई के दौरान बचपन बचाओ आंदोलन से सुरेश उनियाल, मनीषा और पुलिस मौजूद रही।

श्रम प्रवर्तन अधिकारी अजय कुमार बारमैन ने बताया कि किसी अन्जान शख्स द्वारा चाइल्ड हेल्पलाइन पर कॉम्प्लेक्स में बाल मजदूरी की शिकायत दर्ज कराई गयी थी। जिसपर तुरंत शिकायत प्रभाव से जांच टीम गठित की गयी। जिसके बाद शिकायत सटीक पाई जाने पर तय दिनांक पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया।


उन्होंने जानकारी दी कि देहरादून से बाल श्रम टास्क फ़ोर्स ने दोपहर 1:30 बजे तहसील के समीप स्थित कॉम्प्लेक्स का निरिक्षण किया गया। जहां नेपाली मूल का बाल श्रमिक (13 वर्ष) से काम करवाया जा रहा था। जिसे बाल श्रम टास्क फ़ोर्स ने मुक्त करवाकर मालिक के खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया।

हाल ही के पोस्ट्स

सभी देखें
ऋषिकेश में LUCC चिटफंड घोटाला: निवेशकों को अवैध वसूली से कैसे बचें

ऋषिकेश में एलयूसीसी चिटफंड कंपनी से जुड़ा एक बड़ा घोटाला सामने आया है, जिसमें निवेशकों की रकम फंस गई है। इस मामले में अवैध वसूली की घटनाएं भी सामने आई हैं, जिससे निवेशकों की परेशानी और बढ़ गई है। उत्त

 
 
bottom of page