Rishikesh: किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर 4.20 लाख का जुर्माना, मकान मालिकों को दी सख्त चेतावनी
- ANH News
- 10 मार्च
- 1 मिनट पठन

ऋषिकेश: मुनिकीरेती पुलिस ने क्षेत्र में रह रहे बाहरी लोगों का सत्यापन अभियान चलाया और इस दौरान कई भवन स्वामियों पर कड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने रविवार को कैलाश गेट, दयानंद आश्रम, शीशमझाड़ी सहित अन्य क्षेत्रों में इस सत्यापन अभियान को अंजाम दिया। इस अभियान के तहत कुल 130 बाहरी व्यक्तियों और किरायेदारों का सत्यापन किया गया।
प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान के अनुसार, सत्यापन न कराने वाले 42 भवन स्वामियों का चालान किया गया, और उन्हें दस-दस हजार रुपये का जुर्माना भरने की सजा दी गई। इस तरह कुल 4.20 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया। पुलिस ने बताया कि पहले भी कई बार भवन स्वामियों से किरायेदारों का सत्यापन कराने के लिए कहा गया था, लेकिन कई स्वामी इस प्रक्रिया में लापरवाही बरत रहे थे।
प्रभारी निरीक्षक ने इस मौके पर चेतावनी दी कि भविष्य में सत्यापन न कराने वाले भवन स्वामियों के खिलाफ और सख्त कदम उठाए जाएंगे, ताकि क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत बनी रहे।




