top of page

Rishikesh: महादेवचट्टी में लगा 'बिखोत' का मेला, करीब 30 सालों बाद बना ऐसा संजोग

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 16 अप्रैल
  • 1 मिनट पठन
ree

ऋषिकेश: प्रदेश को अपनी संस्कृति से जोड़े के लिए निरंतर प्रयास करते रहना पड़ता है ताकि लोगों के दिलों में और जीवन अपनी परंपरा और आधुनिक सांस्कृतिक समाज की झलक दिखाई देती रहे। ऐसे ही द्वारीखाल विकासखंड के महादेवचट्टी में करीब 30 वर्षो के बाद बिखोत (बैसाखी) का मेला लगा। इस मेले में आसपास के सात गाँव के लोग शामिल हुए। यहाँ महिलाओं ने चौंफला नृत्य किया, इसके साथ ही पारंम्परिक व्यजनो का स्वाद भी लिया।


एक साल से देवकी रावत नाम की महिला निवासी मंजोखी में त्यौहारों पर लगने वाले मेलों को पुनर्जीवित करने के लिए सोशल मीडिया पर लोगों को जागरूक कर रही थी। देवकी रावत की इस पहल का नतीजा ये रहा कि इस मेले में सात गाँवों के लोगों ने शिरकत की।


देवकी रावत ने कहा कि हमें युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति के बारे जानकारी देते रहना चाहिए। ऐसे सांस्कृतिक तीज-त्यौहारों में शामिल करना चाहिए ताकि वे भी हमारी परंपरा को आगे तक लेकर जा सके। इस अवसर पर सुमा रावत, मुन्नी रावत, विमला रावत, शीला पयाल, बिरेंद्र बिष्ट, मेहरबान बिष्ट, जय सिंह रावत, संदीप बिष्ट, पिंकी बिष्ट आदि उपस्थित रहे।

हाल ही के पोस्ट्स

सभी देखें
ऋषिकेश में LUCC चिटफंड घोटाला: निवेशकों को अवैध वसूली से कैसे बचें

ऋषिकेश में एलयूसीसी चिटफंड कंपनी से जुड़ा एक बड़ा घोटाला सामने आया है, जिसमें निवेशकों की रकम फंस गई है। इस मामले में अवैध वसूली की घटनाएं भी सामने आई हैं, जिससे निवेशकों की परेशानी और बढ़ गई है। उत्त

 
 
bottom of page