top of page

बदरी-केदारनाथ धाम के लिए कल से हवाई सेवा शुरू

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 2 मई
  • 1 मिनट पठन
ree

केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के लिए कल से MI-17 हेलीकॉप्टर उड़ान भरेगा। उड़ान से संबंधित कंपनी ने इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। दोनों धामों के लिए रुद्राक्ष एवीएशन का हेलीकॉप्टर उड़ान भरेगा जोकि जौलीग्रांट पहुँच चुका। अगर शनिवार को मौसम ने साथ दिया तो हेलीकॉप्टर सुबह 7 बजे जौलीग्रांट हेलीपैड से 20 तीर्थयात्रियों को भरकर दोनों धामों के लिए रवाना होगा।


कंपनी की योजना एक दिन दो फेरी लगाने की हैं। कंपनी द्वारा दो पैकेज के अंतर्गत एक दिन में वापसी और रात्रि ठहराव की सुविधा मिलेगी। फिलहाल धामों के लिए 20 जून तक की 80 प्रतिशत बुकिंग हो चुकी हैं।

रुद्राक्ष एवीएशन के प्रबंधक पीके छाबरी ने अमर उजाला को बताया कि शनिवार से हेलीकॉप्टर धामों की यात्रा के लिए शुरू कर दिया जायेगा। जिसके लिए हेलीकॉप्टर और चालक कर्मचारी जौलीग्रांट भी पहुँच चुके हैं। साथ ही चारों ओर रस्सियों से बैरिकेडिंग, फायर उपकरण तथा उड़ान से संबंधित चीजों को यथावत कर दिया गया है।

हाल ही के पोस्ट्स

सभी देखें
ऋषिकेश में LUCC चिटफंड घोटाला: निवेशकों को अवैध वसूली से कैसे बचें

ऋषिकेश में एलयूसीसी चिटफंड कंपनी से जुड़ा एक बड़ा घोटाला सामने आया है, जिसमें निवेशकों की रकम फंस गई है। इस मामले में अवैध वसूली की घटनाएं भी सामने आई हैं, जिससे निवेशकों की परेशानी और बढ़ गई है। उत्त

 
 
bottom of page