एक साल से रिक्त चल रहे सहायक श्रम आयुक्त पद पर तैनाती, सुनील तिवारी ने संभाला पदभार
- ANH News
- 11 अप्रैल
- 1 मिनट पठन

सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय, जो कि पिछले एक साल से रिक्त चल रहा था, अब पूर्ण रूप से सुसज्जित हो गया है। मंगलवार को सीधी भर्ती से नियुक्त सहायक श्रम आयुक्त सुनील कुमार तिवारी ने अपने पद का कार्यभार संभाल लिया। जून 2024 में पूर्व सहायक श्रम आयुक्त कृष्ण कुमार गुप्ता का तबादला देहरादून मुख्यालय कर दिया गया था, जिसके बाद से अस्थाई रूप से कोटद्वार के सहायक श्रम आयुक्त सिरताज सिंह रांगड़ सप्ताह में एक दिन शुक्रवार को इस कार्यालय की व्यवस्था देख रहे थे।
नवनियुक्त सहायक श्रम आयुक्त सुनील तिवारी ने अपने पदभार संभालने के बाद कहा कि श्रमिकों के हितों की रक्षा उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि जिन कारखानों में मजदूरों के अधिकारों का उल्लंघन हो रहा है, वहां की व्यवस्था को शीघ्र दुरुस्त किया जाएगा। इसके साथ ही बाल श्रमिकों से काम कराने वाले दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात भी उन्होंने कही, ताकि बाल श्रमिकों का शोषण रोका जा सके और उन्हें शिक्षा और बेहतर जीवन की दिशा मिल सके।
इस तैनाती से कार्यालय में एक नया उत्साह देखने को मिलेगा और श्रमिकों के कल्याण की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।




