top of page

बाइक चोरी का खुलासा, शातिर बदमाश को पुलिस ने दबोचा, भेजा जेल

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 23 अग॰
  • 1 मिनट पठन

अपडेट करने की तारीख: 24 अग॰

ree

ऋषिकेश: मुनीकीरेती में चोरी हुई बाइक पुलिस ने बरामद कर ली है। पुलिस ने बाइक चोरी करने के आरोप में एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया। जहां कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।


मामले का खुलासा करते हुए मुनिकीरेती के इंस्पेक्टर प्रदीप चौहान ने बताया कि 21 अगस्त को शिवाजी नगर ऋषिकेश निवासी अरुण धीमान की बाइक खारा स्रोत शराब के ठेके के पास से चोरी हो गई। शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया।


पुलिस कप्तान आयुष अग्रवाल के निर्देश पर चोर को गिरफ्तार करने की जिम्मेदारी कैलाश गेट चौकी प्रभारी राजेंद्र रावत को सौंपी। अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए राजेंद्र रावत ने आज बाइक चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। चोर के कब्जे से चोरी हुई बाइक भी बरामद हुई है।


आरोपी की पहचान मुकुल निवासी किरतपुर बिजनौर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। जनपद बिजनौर में आरोपी के खिलाफ 19 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इसलिए मुकुल बिजनौर से भाग कर गुर्जर प्लॉट गुमानीवाला श्यामपुर में रहने लगा। आदतन आपराधिक वारदात करने से मजबूर होकर मुकुल ने मुनिकीरेती थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया।


पुलिस कप्तान आयुष अग्रवाल ने आदतन अपराध करने वाले बदमाश को गिरफ्तार करने पर पुलिस टीम को शाबाशी दी है।

हाल ही के पोस्ट्स

सभी देखें
ऋषिकेश में LUCC चिटफंड घोटाला: निवेशकों को अवैध वसूली से कैसे बचें

ऋषिकेश में एलयूसीसी चिटफंड कंपनी से जुड़ा एक बड़ा घोटाला सामने आया है, जिसमें निवेशकों की रकम फंस गई है। इस मामले में अवैध वसूली की घटनाएं भी सामने आई हैं, जिससे निवेशकों की परेशानी और बढ़ गई है। उत्त

 
 
bottom of page