Rishikesh: लक्ष्मणझूला में टला बड़ा हादसा, गंगा में डूबते युवकों को नाव संचालकों ने बहादुरी से बचाया
- ANH News
- 21 मार्च
- 1 मिनट पठन

ऋषिकेश: बृहस्पतिवार शाम करीब साढ़े चार बजे लक्ष्मणझूला के समीप गंगा नदी में नहाते समय दो युवक अचानक डूबने लगे। युवकों के चिल्लाने की आवाज सुनते ही लक्ष्मणझूला नाव घाट पर कार्यरत बोट संचालक अर्पित कुकरेजा की नजर उन पर पड़ी। कुकरेजा बिना समय गंवाए अपनी मोटर बोट से अन्य स्टाफ के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और जोखिम उठाते हुए दोनों युवकों को डूबने से बचा लिया।
युवकों की पहचान जतिन चौधरी (पुत्र प्रेम चौधरी) निवासी जयपुर, राजस्थान के पत्रकार कॉलोनी और अभिनव सिंह (पुत्र राज किशोर) निवासी भिलाई, छत्तीसगढ़ के मोहल्ला रिसाली के रूप में हुई। दोनों युवकों ने बचाव दल के बोट पायलट अनिल बंसल, संजय कश्यप, धनोहर साहनी, अजीत गोवर्धन सहित सभी अन्य स्टाफ का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने उनकी जान बचाने में अहम भूमिका निभाई।
बोट संचालक अर्पित कुकरेजा ने बताया कि यह पहला मौका नहीं है जब उन्होंने गंगा में डूबने से किसी को बचाया है। इससे पहले भी वह कई मौकों पर गंगा के तट पर डूबते हुए व्यक्तियों की जान बचा चुके हैं, और आज की घटना में भी उनकी तत्परता ने दो युवकों की जिंदगी बचाई। इस साहसिक कार्य की वजह से स्थानीय लोग कुकरेजा और उनकी टीम की बहादुरी की सराहना कर रहे हैं।




