CCC ट्रेनिंग पूरी, आयुष चिकित्सकों को डिजिटल रूप से सशक्त करने की कोशिश
- ANH News
- 9 सित॰
- 1 मिनट पठन
अपडेट करने की तारीख: 10 सित॰

ऋषिकेश: ऋषिकेश के आईडीपीएल में बीते 7 दिन से चल रही सीसीसी ट्रेनिंग आज पूरी हो गई है। दरअसल यह ट्रेनिंग आयुष चिकित्सकों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने के लिए चलाई गई थी। यह ट्रेनिंग पूरी करके आयुष चिकित्सकों में काफी खुशी नजर आई।
इस मौके पर चिकित्सकों ने कहा कि वर्तमान का समय डिजिटल है और हमें भी डिजिटल होना बहुत आवश्यक है। इन 7 दिनों की ट्रेनिंग में जो हमें सीखने को मौका मिला है इससे आयुष स्वास्थ्य सेवाओं में और भी अधिक सुधार आएगा। इसी के साथ मरीजों का डाटा चिकित्सकों के पास संरक्षित होगा।
यूनिक टेक्निकल ट्रेनिंग सर्विस के केंद्र डायरेक्टर वीरेंद्र चौहान ने बताया कि आयुष चिकित्सा आज भी मैन्युअल रूप से कम कर रहे हैं। इन चिकित्सकों को डिजिटल करने का काम किया जा रहा है। जिससे प्रत्येक व्यक्ति का डाटा संरक्षित रहे और चिकित्सकों को भी किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। चिकित्सक डिजिटल रूप से सशक्त होंगे तो मरीजों को भी कई प्रकार की सुविधाएं आसानी से मिलेगी।




