रानीपोखरी में CMTC का शुभारंभ, 2 हजार महिलाएं बनेंगी स्वरोजगार के क्षेत्र में आत्मनिर्भर
- ANH News
- 13 फ़र॰
- 1 मिनट पठन

मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अभिनव शाह ने अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ रानीपोखरी में सामुदायिक संचालित प्रशिक्षण केंद्र (सीएमटीसी) का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने रिबन काटकर केंद्र का शुभारंभ किया और कहा कि इस सेंटर के खुलने से न केवल रानीपोखरी न्याय पंचायत, बल्कि डोईवाला ब्लॉक से जुड़ी स्वयं सहायता समूहों और अन्य लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा।
रानीपोखरी में करीब 180 महिला समूहों से लगभग 2,000 महिलाएं जुड़ी हैं, जो स्वरोजगार के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में काम कर रही हैं। इसके अलावा, रानीपोखरी में 17 ग्राम संगठन भी सक्रिय हैं।
सीएमटीसी सेंटर में महिलाओं को विभिन्न कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, जिससे उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में मदद मिलेगी। यहां से प्राप्त आय को एकत्रित कर स्थानीय कलस्टर में जोड़ने और इससे संबंधित विकास कार्यों को गति दी जाएगी, जिससे क्षेत्र में समग्र विकास होगा।
इसके बाद, सीडीओ और अन्य अधिकारियों ने बड़कोट पंचायत में 85 घन मीटर के गोबर गैस प्लांट, आंगनवाड़ी भवन, "मेरा गांव मेरी सड़क" योजना, सिंचाई विभाग के छत वर्षा टैंक और पंचायत घर का भी निरीक्षण किया। इस दौरान जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि सीएमटीसी सेंटर के साथ-साथ बड़कोट में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया गया और संबंधित विभाग के अधिकारियों तथा पंचायत प्रशासकों को मौके पर जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर रानीपोखरी प्रशासक सुधीर रतूड़ी, जिला कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र कुमार, अर्पणा बहुगुणा, खंड विकास अधिकारी सोनम गुप्ता, गीता, सूरज, संगीता, गीता सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
यह पहल क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगी, खासकर महिला सशक्तिकरण और स्वरोजगार के क्षेत्र में।





