top of page

ऋषिकेश से श्रद्धालुओं से भरी 19 बसें चारधाम के लिए रवाना

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 29 अप्रैल
  • 1 मिनट पठन
ree

चारधाम यात्रा 2025: यात्रा के पहले दिन ऋषिकेश से चारधाम के लिए रोटेशन की 19 बसों में 741 तीर्थयात्री रवाना हुए. इनमें अधिकतर यात्रीजन मध्यप्रदेश से थे. वहीं ट्रांजिट कैंप में 12 काउन्टर पर लगातार रजिस्ट्रेशन चालू है. आने वाले सभी यात्री आसानी से अपना पंजीकरण करवा रहे थे.


इस दौरान गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडे और डीएम सविन बंसल, SSP अजय सिंह व सीडीओ अभिनव शाह ने ने भी ट्रांजिट कैंप पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

हाल ही के पोस्ट्स

सभी देखें
ऋषिकेश में LUCC चिटफंड घोटाला: निवेशकों को अवैध वसूली से कैसे बचें

ऋषिकेश में एलयूसीसी चिटफंड कंपनी से जुड़ा एक बड़ा घोटाला सामने आया है, जिसमें निवेशकों की रकम फंस गई है। इस मामले में अवैध वसूली की घटनाएं भी सामने आई हैं, जिससे निवेशकों की परेशानी और बढ़ गई है। उत्त

 
 
bottom of page