top of page

यात्रियों की सुविधा के लिए जारी किये चारधाम कंट्रोल Helpline No., बनाए 12 Help डेस्क

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 29 अप्रैल
  • 1 मिनट पठन
ree

चारधाम यात्रा को लेकर शासन-प्रशासन सभी सुद्रढ़ता से अपने कार्यों के निर्वहन में जुटे हैं. सोमवार को आईजी गढ़वाल रेंज राजीव स्वरुप ने ड्यूटी में तैनात ऑफिसर्स तथा कर्मचारियों के साथ बैठक की. आईजी गढ़वाल ने निर्देश देते हुए चारधाम कंट्रोल रूम के दो हेल्पलाइन नंबरों को भी जारी किया हैं. इस बैठक में चारधाम यात्रा मार्ग के सभी चौकी और थाना प्रभारी ऑनलाइन उपस्थित रहे.


चारधाम कंट्रोल रूम हेल्पलाइन नंबर: - 0135-2714484 -9897846203


12 Help डेस्क ये हैं:

- वेलफेयर मॉनीटरिंग डेस्क (पुलिस, पीएसी, एसडीआरएफ और पीआरडी)

- सोशल मीडिया निगरानी व मीडिया कवरेज डेस्क

- डाटा कलेक्शन डेस्क

- सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट व एनजीटी से संबंधित मामलों की डेस्क

- नोडल अफसर समन्वय डेस्क

- संबंधित विभागों से संबंधित डेस्क

- फर्जी हेलिकॉप्टर बुकिंग की शिकायत के लिए डेस्क

- कानून व्यवस्था से संबंधित मामलों के लिए डेस्क

- वीवीआईपी व वीआईपी मूवमेंट डेस्क

- वाहन दुर्घटना रेस्क्यू हेल्प डेस्क

- टोल प्लाजा व एएनपीआर कैमरा समन्वय डेस्क

- यातायात प्रबंधन और पार्किंग डेस्क

हाल ही के पोस्ट्स

सभी देखें
ऋषिकेश में LUCC चिटफंड घोटाला: निवेशकों को अवैध वसूली से कैसे बचें

ऋषिकेश में एलयूसीसी चिटफंड कंपनी से जुड़ा एक बड़ा घोटाला सामने आया है, जिसमें निवेशकों की रकम फंस गई है। इस मामले में अवैध वसूली की घटनाएं भी सामने आई हैं, जिससे निवेशकों की परेशानी और बढ़ गई है। उत्त

 
 
bottom of page