आज से चारधाम यात्रा शुरू, तीर्थयात्रियों से लदी 39 बसें ऋषिकेश से यात्रा पर निकली
- ANH News
- 30 अप्रैल
- 1 मिनट पठन

चारधाम यात्रा की आज से शुरुआत हो चुकी है। 1400 श्रद्धालु 39 बसों में सवार होकर यात्रा के लिए निकले हैं। चारधाम यात्रा के लिए जाने वाले तीर्थयात्रियों का ट्रांसपोर्टरों ने माला पहनाकर रवाना किया गया। मंगलवार को पहुंचे भक्तों का तुरंत पंजीकरण किया गया. जिसके बाद वह यात्रा के लिए प्रस्थान किये। तीर्थयात्रियों में काफी उत्साह है। आज गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुल जायेंगे।
यात्रा में शामिल होने से पहले ग्रीन कार्ड और ट्रिप कार्ड बनवाना अनिवार्य होगा। इन दो कार्ड के बगैर कोई भी वाहन यात्रा पर नहीं जा सकता। इसके अलावा भक्तों को पर्यटन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।




