top of page

Rishikesh: मायाकुंड सामुदायिक केंद्र का जीर्णोद्धार, महिला-बच्चों के लिए होगी बेहतर सुविधाएं

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 8 अप्रैल
  • 1 मिनट पठन
ree

ऋषिकेश: मायाकुंड स्थित सामुदायिक केंद्र जल्द ही नए स्वरूप में नजर आएगा, क्योंकि इसका जीर्णोद्धार 43 लाख रुपये की लागत से किया जा रहा है। इस परियोजना की धनराशि देहरादून के जिलाधिकारी (डीएम) सविन बंसल द्वारा स्वीकृत की गई थी।


मायाकुंड सामुदायिक केंद्र में बच्चों की शिक्षा, महिला साक्षरता और महिला कौशल विकास की विभिन्न गतिविधियाँ संचालित की जाती हैं। इस केंद्र के माध्यम से देवभूमि चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सांयकालीन महिला सिलाई प्रशिक्षण और स्थानीय बच्चों को उपचारात्मक शिक्षा दी जाती है। हालांकि, इस भवन की जर्जर स्थिति ने हमेशा दुर्घटनाओं का खतरा बना रखा था।


पैरा खिलाड़ी नीरजा गोयल ने डीएम सविन बंसल को सूचित किया था कि इस सामुदायिक केंद्र की स्थिति खतरनाक है और इसे जल्द सुधारने की आवश्यकता है। गोयल की मांग पर डीएम ने अधिकारियों को टीम भेजकर भूमि की जानकारी एकत्र करने और आगणन तैयार करने के निर्देश दिए। इसके बाद निगम ने आवश्यक आगणन तैयार कर प्रस्ताव डीएम को भेजा, जिसे मंजूरी मिल गई। अब 43 लाख रुपये की धनराशि से सामुदायिक केंद्र के जीर्णोद्धार का कार्य शुरू हो चुका है।


यह सामुदायिक केंद्र न केवल बच्चों और महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण स्थान है, बल्कि यहां स्थानीय नागरिकों द्वारा भी सामुदायिक कार्यों का आयोजन किया जाता है। आसपास के वार्ड मायाकुंड, चंद्रेश्वर नगर और भैरव मंदिर के नागरिकों के लिए यह एक महत्वपूर्ण स्थल है, और इसके जीर्णोद्धार से इन क्षेत्रों के लोगों को और बेहतर सुविधाएं प्राप्त होंगी।

हाल ही के पोस्ट्स

सभी देखें
ऋषिकेश में LUCC चिटफंड घोटाला: निवेशकों को अवैध वसूली से कैसे बचें

ऋषिकेश में एलयूसीसी चिटफंड कंपनी से जुड़ा एक बड़ा घोटाला सामने आया है, जिसमें निवेशकों की रकम फंस गई है। इस मामले में अवैध वसूली की घटनाएं भी सामने आई हैं, जिससे निवेशकों की परेशानी और बढ़ गई है। उत्त

 
 
bottom of page