top of page

विरोध प्रदर्शन के दौरान आमने-सामने आये कांग्रेस-बीजेपी, पुलिस की कड़ी मशक्कत से संभले हालात

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 4 सित॰
  • 1 मिनट पठन
ree

ऋषिकेश में भाजपाई और कांग्रेसी एक-दूसरे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के लिए सड़क पर आमने-सामने हो गए। हालात इस कदर हुए की भाजपाइयों और कांग्रेसियों को संभालते तीन थानों की पुलिस के पसीने छूट गए। भाजपा कार्यकर्ता जहां कांग्रेस भवन के सामने राहुल गांधी का पुतला दहन करने पर आमादा थे। वहीं कांग्रेसी वोट चोर का नारा देकर भाजपाइयों का सामना करने के लिए कांग्रेस भवन के बाहर सड़क पर डटे थे। हालांकि पुलिस ने भाजपाइयों को कांग्रेस भवन जाने से रोकने के लिए बैरिकेडिंग की थी। जिसे भाजपाइयों ने दम दिखाकर तोड़ दिया और कांग्रेस भवन के पास तक जा पहुंचे।


भाजपाइयों को करीब देख कांग्रेसी भड़क गए और वह भाजपाइयों से भिड़ने के लिए तैयार हो गए। पुलिस ने बिगड़ती स्थिति को संभालने के लिए बलपूर्वक भाजपाइयों और कांग्रेसियों को भिड़ने से रोका। मौके पर भाजपाइयों ने राहुल गांधी का पुतला फूंका और नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। जबकि कांग्रेसियों ने भाजपाइयों पर चॉकलेट फेंकी। पुतला फूंकने के बाद भाजपाई प्रदर्शन करने के बाद बैरंग लौटे तो कांग्रेसी भी सड़क से पीछे हट गए। तब जाकर पुलिस ने कहीं राहत की सांस ली। दोनों राजनीतिक पार्टियों के सड़क पर आमने-सामने आने की वजह कांग्रेस नेता का विवादित बयान बताया जा रहा है।

हाल ही के पोस्ट्स

सभी देखें
ऋषिकेश में LUCC चिटफंड घोटाला: निवेशकों को अवैध वसूली से कैसे बचें

ऋषिकेश में एलयूसीसी चिटफंड कंपनी से जुड़ा एक बड़ा घोटाला सामने आया है, जिसमें निवेशकों की रकम फंस गई है। इस मामले में अवैध वसूली की घटनाएं भी सामने आई हैं, जिससे निवेशकों की परेशानी और बढ़ गई है। उत्त

 
 
bottom of page