विरोध प्रदर्शन के दौरान आमने-सामने आये कांग्रेस-बीजेपी, पुलिस की कड़ी मशक्कत से संभले हालात
- ANH News
- 4 सित॰
- 1 मिनट पठन

ऋषिकेश में भाजपाई और कांग्रेसी एक-दूसरे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के लिए सड़क पर आमने-सामने हो गए। हालात इस कदर हुए की भाजपाइयों और कांग्रेसियों को संभालते तीन थानों की पुलिस के पसीने छूट गए। भाजपा कार्यकर्ता जहां कांग्रेस भवन के सामने राहुल गांधी का पुतला दहन करने पर आमादा थे। वहीं कांग्रेसी वोट चोर का नारा देकर भाजपाइयों का सामना करने के लिए कांग्रेस भवन के बाहर सड़क पर डटे थे। हालांकि पुलिस ने भाजपाइयों को कांग्रेस भवन जाने से रोकने के लिए बैरिकेडिंग की थी। जिसे भाजपाइयों ने दम दिखाकर तोड़ दिया और कांग्रेस भवन के पास तक जा पहुंचे।
भाजपाइयों को करीब देख कांग्रेसी भड़क गए और वह भाजपाइयों से भिड़ने के लिए तैयार हो गए। पुलिस ने बिगड़ती स्थिति को संभालने के लिए बलपूर्वक भाजपाइयों और कांग्रेसियों को भिड़ने से रोका। मौके पर भाजपाइयों ने राहुल गांधी का पुतला फूंका और नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। जबकि कांग्रेसियों ने भाजपाइयों पर चॉकलेट फेंकी। पुतला फूंकने के बाद भाजपाई प्रदर्शन करने के बाद बैरंग लौटे तो कांग्रेसी भी सड़क से पीछे हट गए। तब जाकर पुलिस ने कहीं राहत की सांस ली। दोनों राजनीतिक पार्टियों के सड़क पर आमने-सामने आने की वजह कांग्रेस नेता का विवादित बयान बताया जा रहा है।




