भारी बारिश के चलते चंद्रभागा नदी का दिखा रौद्र रूप
- ANH News
- 16 सित॰
- 1 मिनट पठन

ऋषिकेश में भारी बरसात के चलते चंद्रभागा नदी का रौद्र रूप देखने को मिला है. पिछले चार दशक से नदी का ऐसा भयानक रूप कभी नदी देखा गया है जैसा आज देखने को मिला हैं. नदी के ऊपर बना पुल पूरी तरह पानी से लबालब हो चुका है. नटराज और ढालवाला के बीच चंद्रभागा पुल के ऊपर से नदी का पानी गुजरने से हाइवे पर आ गया है जिसके कारण पुलिस ने भी कुछ देर के लिए ट्रैफिक की आवाजाही को बंद कर दिया है.

नदी में आई बाढ़ की वजह से कई वाहन नदी में फंसे है। नदी में फंसे तीन युवकों को एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर जान बचाई है। इसके अलावा 14 बीघा नए पुल के पास भी नदी के बहाव के चलते तटबंध का करीब 20 मीटर का हिस्सा टूट कर नदी में समा चुका है। यदि तटबंध और ज्यादा टूटा तो 14 बीघा की आबादी वाले क्षेत्र में नदी का पानी घुसने से हालात बिगड़ेंगे।
वहीं मुनिकीरेती में भी जगह-जगह सड़क पर पहाड़ों से मलबा आया है और सड़कों पर कई जगह पेड़ गिरे हैं जिन्हें हटाने का काम किया जा रहा है। भारी बारिश की वजह से आसपास के इलाके में भी कई जगह जल भराव हो गया है। फिलहाल पुलिस और एसडीआरएफ के साथ प्रशासन मौके पर मौजूद है।




