top of page

Uttarakhand: विधानसभा में दिए बयान पर घिरी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 24 फ़र॰
  • 2 मिनट पठन

अपडेट करने की तारीख: 25 फ़र॰



ree

उत्तराखंड के शहरी विकास एवं वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के विधानसभा में दिए गए बयान को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। मंत्री के इस बयान से नाराज विभिन्न संगठनों और स्थानीय नागरिकों ने कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन किए और उनका पुतला दहन कर रोष जताया।


हरिपुर कला, रायवाला और जौलीग्रांट में विरोध प्रदर्शन


मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ हरिपुर कला, रायवाला और जौलीग्रांट में लोगों ने प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि मंत्री का बयान उत्तराखंड की जनता के सम्मान के खिलाफ है और इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) ने किया पुतला दहन


उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) ने शहीद राजेश नेगी तिराहा, भनियावाला में मंत्री का पुतला जलाकर विरोध जताया। यूकेडी नेताओं का कहना है कि प्रेमचंद अग्रवाल का बयान राज्य के लोगों की भावनाओं को आहत करता है।


यूकेडी नेता केंद्रपाल तोपवाल ने कहा, "उत्तराखंड के लोगों ने प्रेमचंद अग्रवाल को कई बार जीताकर विधानसभा में भेजा ताकि वे पहाड़ के हित में काम करें। लेकिन उनके बयान से यह स्पष्ट है कि उन्हें पहाड़ के लोगों की कोई परवाह नहीं है। ऐसे नेता को मंत्री पद पर बने रहने का कोई हक नहीं है।"


प्रतीत नगर में भी गूंजा विरोध, मंत्री को हटाने की मांग


रविवार को प्रतीत नगर के हनुमान चौक पर विभिन्न संगठनों और स्थानीय ग्रामीणों ने एकजुट होकर मंत्री के बयान के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि प्रेमचंद अग्रवाल को मंत्री पद से तत्काल हटाया जाए। इसके बाद वहां भी मंत्री का पुतला दहन किया गया।


हरिपुर कला में भी विरोध तेज


हरिपुर कला क्षेत्र में भी लोगों ने एकत्रित होकर प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ नारेबाजी की और उनका पुतला जलाया। विरोध प्रदर्शन में गंगा प्रसाद उनियाल, शंकर धनै, हर्षमणी लस्याल, गोविंद चमोली, पार्वती रतूड़ी, रवि कुकरेती, हरीचंद दानु, मोहन सती, मधु डबराल, राजमती पंवार, मकान सिंह, शिवि ममगाई, विजय पाल कंडारी, टीका राम जोशी सहित कई लोग शामिल रहे।

हाल ही के पोस्ट्स

सभी देखें
ऋषिकेश में LUCC चिटफंड घोटाला: निवेशकों को अवैध वसूली से कैसे बचें

ऋषिकेश में एलयूसीसी चिटफंड कंपनी से जुड़ा एक बड़ा घोटाला सामने आया है, जिसमें निवेशकों की रकम फंस गई है। इस मामले में अवैध वसूली की घटनाएं भी सामने आई हैं, जिससे निवेशकों की परेशानी और बढ़ गई है। उत्त

 
 
bottom of page