लापता फौजी की जमीन के फर्जी कागज बनाकर किया फर्जीवाड़ा, गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार
- ANH News
- 3 सित॰
- 1 मिनट पठन
अपडेट करने की तारीख: 4 सित॰

ऋषिकेश: रानीपोखरी थाना क्षेत्र में लापता फौजी हुकुम सिंह के नाम पर फर्जी दस्तावेज बनाकर जमीन की धोखाधड़ी करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। पुलिस ने गिरोह के मुख्य सरगना बलवंत सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जिसकी उम्र 80 वर्ष है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अग्रिम जांच और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस कप्तान अजय सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी बलवंत सिंह, निवासी प्रेम नगर देहरादून, फर्जी फौजी बनकर लापता हुकुम सिंह की जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहा था। वह इस धोखाधड़ी गिरोह का मुख्य सरगना है।
इस घटना का खुलासा तब हुआ जब रानीपोखरी थाना प्रभारी विकेंद्र कुमार के पास राजेंद्र सिंह नामक व्यक्ति द्वारा तहरीर दी गई, जिसमें बताया गया कि उनके रिश्तेदार और लापता फौजी हुकुम सिंह की जमीन के साथ धोखाधड़ी की गई है। इसमें फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन हड़पने का प्रयास किया गया।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की। पुलिस ने जल्द ही गिरोह के सरगना बलवंत सिंह को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। साथ ही, अन्य आरोपियों की खोज जारी है।
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे अपनी जमीन और संपत्ति के दस्तावेजों की नियमित जांच करते रहें, ताकि इस तरह की धोखाधड़ी से बचा जा सके।




