top of page

गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना का किया निरीक्षण

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 9 अप्रैल
  • 1 मिनट पठन
ree

ऋषिकेश: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी और गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने ऋषिकेश - कर्णप्रयाग रेल लाइन का निरिक्षण किया। गढ़वाल सांसद ने निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बातचीत कर बताया कि यह प्रोजेक्ट विशिष्ट प्रोजेक्ट है और इस प्रोजेक्ट को देखना अपने आप में अलग अनुभव है। उन्होंने बताया कि ऋषिकेश - कर्णप्रयाग रेल लाइन प्रोजेक्ट भारत के लिए विशेष नमूना साबित होगा। इस प्रोजेक्ट को पूरा करना इंजीनियरों के लिए चुनौती है, बावजूद इंजीनियरों की मेहनत बेहतर रंग ला रही है।


इस दौरना अनिल बलूनी ने परियोजना के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर और सभी इंजीनियरों से साथ भी प्रोजेक्ट के बारे में विस्तारित जानकारी ली। उन्होंने कहा कि यह बहुउद्देशीय महायोजना उत्तराखंड के लिए लाइफ लाइन साबित होगी। इसका फायदा सेना सहित स्थानीय नागरिको और पर्यटकों व तीर्थयात्रियों को प्राप्त होगा।


अनिल बलूनी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और उनकी दूरगामी सोच से भरी कई नीतियों का प्रदेश के लिए विकासशील साबित हो रहा है।

हाल ही के पोस्ट्स

सभी देखें
ऋषिकेश में LUCC चिटफंड घोटाला: निवेशकों को अवैध वसूली से कैसे बचें

ऋषिकेश में एलयूसीसी चिटफंड कंपनी से जुड़ा एक बड़ा घोटाला सामने आया है, जिसमें निवेशकों की रकम फंस गई है। इस मामले में अवैध वसूली की घटनाएं भी सामने आई हैं, जिससे निवेशकों की परेशानी और बढ़ गई है। उत्त

 
 
bottom of page