मेयर के सर सजा ताज, ऋषिकेश के मेयर शम्भू पासवान ने ली शपथ
- ANH News
- 7 फ़र॰
- 1 मिनट पठन

ऋषिकेश के नवनिर्वाचित मेयर शंभू पासवान और वार्ड के 40 पार्षदों ने आज भव्य शपथ ग्रहण समारोह में पद और गोपनीयता के साथ शहर के विकास की शपथ ली। जिलाधिकारी सविन बंसल ने सबसे पहले मेयर और उसके बाद सभी पार्षदों को शपथ दिलवाई। इस शपथ ग्रहण समारोह के हजारों लोग साक्षी बने।
मेयर शंभू पासवान ने शपथ ग्रहण करने के बाद दावा किया कि शहर की सरकार का जो गठन हुआ है उस सरकार को शहर के विकास के लिए बेहतर रूप से चलाया जाएगा। सभी पार्षद बोले कि वह क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
इस शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने नवनिर्वाचित मेयर और सभी 40 पार्षदों को जीत और शपथ लेने पर बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार से शहर का विकास कैसे होता है इसे अब शहर के लोग देखेंगे।
शपथ ग्रहण समारोह में उत्तराखंड के लोक गायक मंगलेश डंगवाल भी पहुंचे। उन्होंने नवनिर्वाचित मेयर और पार्षदों को बधाई देने के बाद अपनी टीम के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे दीपक जाटव भी पहुंचे। उन्होंने नवनिर्वाचित मेयर और पार्षदों को बधाई देते हुए शहर के विकास के लिए कंधे से कंधा मिलाकर काम करने का दावा किया।





