top of page

AIIMS में मॉकड्रिल, सुरक्षा गार्ड, फायर टीम बनी हिस्सा, सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 30 अग॰
  • 1 मिनट पठन
ree

ऋषिकेश: एम्स में शुक्रवार को फायर मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। मॉकड्रिल में एम्स की सिक्यूरिटी गार्ड्स और अग्निशमन अधिकारियों ने भाग लिया। इस दौरान मौके पर सुरक्षा गार्डों को आग लगने पर बरतने वाली सावधानियों के बारे में भी जानकारी दी गई।


अग्निशमन अधिकारी सुनील सिंह रावत ने बताया कि समय-समय पर सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में फायर मॉकड्रिल का आयोजन किया जाता है। आज एम्स हेलीपैड पर फायर मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। जिसमें आग लगने पर आग को काबू किए जाने का प्रशिक्षण एम्स के सिक्युरिटी गार्डस को दिया गया। आग लगने की सूचना पर फायर टीम कितनी देर में एम्स पहुंच सकती है यह टाइम भी नोट किया गया।


फिलहाल फायर मॉकड्रिल का आयोजन सफल रहा है और इसमें किसी भी प्रकार की कमी नहीं मिली है।

हाल ही के पोस्ट्स

सभी देखें
ऋषिकेश में LUCC चिटफंड घोटाला: निवेशकों को अवैध वसूली से कैसे बचें

ऋषिकेश में एलयूसीसी चिटफंड कंपनी से जुड़ा एक बड़ा घोटाला सामने आया है, जिसमें निवेशकों की रकम फंस गई है। इस मामले में अवैध वसूली की घटनाएं भी सामने आई हैं, जिससे निवेशकों की परेशानी और बढ़ गई है। उत्त

 
 
bottom of page