नगर निगम, पालिका और पंचायत चुनाव: 5405 प्रत्याशी मैदान में, परिणाम 23 जनवरी को
- ANH News
- 21 जन॰
- 2 मिनट पठन

प्रदेश के 100 नगर निकायों में होने वाले चुनावों का प्रचार मंगलवार, 21 जनवरी को शाम पांच बजे के बाद थम जाएगा। 23 जनवरी को इन चुनावों के परिणाम आएंगे, जब 11 नगर निगमों में मेयर पद के लिए 72 प्रत्याशी, नगर पालिका और नगर पंचायतों के अध्यक्ष पद के लिए 445 प्रत्याशी, और पार्षद/वार्ड सदस्य के 4888 पदों के लिए 5405 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमाएंगे।
राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने जानकारी दी कि चुनाव प्रचार के अंतिम दिन 21 जनवरी को शाम पांच बजे से प्रचार का शोर खत्म हो जाएगा, जिसके बाद प्रत्याशी केवल डोर-टू-डोर प्रचार कर सकेंगे। इससे पहले, प्रत्याशियों को अपना प्रचार आम जनता तक पहुंचाने का पूरा अवसर मिलेगा, लेकिन मतदान से ठीक 48 घंटे पहले प्रचार पर रोक लग जाएगी।
चुनाव में कुल 30,29,000 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। राज्यभर में 1515 मतदान केंद्र और 3394 मतदेय स्थल स्थापित किए गए हैं। चुनाव को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए चुनाव कार्मिकों का पहला चरण का प्रशिक्षण पूरी तरह से संपन्न हो चुका है, जबकि दूसरा चरण का प्रशिक्षण मंगलवार तक पूरा हो जाएगा। इस बार कुल 16,284 चुनाव कर्मी और 25,800 सुरक्षाकर्मी मतदान प्रक्रिया में तैनात किए जाएंगे। मतदान के लिए 846 हल्के और 572 भारी वाहनों का भी इंतजाम किया गया है, ताकि पोलिंग पार्टियां आसानी से अपने निर्धारित स्थलों पर पहुंच सकें।
इसके अलावा, चुनावों की निगरानी के लिए एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है, जिससे किसी भी प्रकार की लापरवाही या व्यवधान से बचा जा सके।
प्रदेशभर में कुल 5405 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 11 नगर निगमों के मेयर पद के लिए 72 प्रत्याशी, 89 नगर पालिका और नगर पंचायतों के अध्यक्ष पदों के लिए 445 प्रत्याशी और सभी निकायों के पार्षद/वार्ड सदस्य के पदों के लिए 4888 प्रत्याशी चुनावी मुकाबले में हैं। 23 जनवरी को इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा, जब मतपेटियां खुलेंगी और परिणाम घोषित होंगे।





