Uttarakhand: पूर्व विधायक चैंपियन एवं विधायक उमेश कुमार के मामले में HC ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश
- ANH News
- 29 जन॰
- 1 मिनट पठन

उत्तराखंड: पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन और निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के बीच गोलीबारी की घटना को देखते हुए जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा स्वत: संज्ञान लेते हुए आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिए हैं।
हाईकोर्ट ने उत्तराखंड की छवि खराब होने से चितिंत अवकालीन न्यायाधीश न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खंडपीठ ने घटना का स्वत: संज्ञान लिया है। मंगलवार को हाईकोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा अश्विनी कुमार उपाध्याय बनाम यूनियन ऑफ़ इंडिया में पारित आदेशों का पालन न होने पर चिंता व्यक्त की। इस अपराध पर हाईकोर्ट ने कहा कि देवभूमि में बाहुबली प्रदर्शन शर्मनाक व क्षमा करने योग्य नहीं है। हाईकोर्ट के इस आदेश में राजनीति का अपराधीकरण रोकने के लिए दिशानिर्देश जारी हैं।
हाईकोर्ट ने जिलाधिकारी हरिद्वार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये कोर्ट में पेश होकर मामले की कार्यवाही की जानकारी देने को कहा। जिलाधिकारी ने दोनों के शस्त्र लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं तो वहीँ उनको दी गई सुरक्षा को हटाने के लिए समीक्षा कर रही है। और बताया कि दोनों के खिलाफ विभिन्न न्यायालयों में 19-19 मुकदमे लंबित चल रहे हैं।
हाईकोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए अगली तारीख 12 फरवरी निर्धारित करते हुए एसएसपी हरिद्वार और जिलाधिकारी हरिद्वार को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है। वहीं पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन और निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के खिलाफ चल रहे मुकदमों, आपराधिक रिकॉर्ड, और घटनाओं के वीडियो क्लिप, आरोपियों के खिलाफ की गई कार्यवाही रिपोर्ट आदि शपथ पत्र के साथ कोर्ट में पेश करने को कहा है।





