अब बुजुर्गों को पुलिस बचाएगी साइबर ठगों के जाल से, चलाया विशेष अभियान
- ANH News
- 31 अग॰
- 1 मिनट पठन
अपडेट करने की तारीख: 1 सित॰

ऋषिकेश: मुनिकीरेती थाना पुलिस अपने क्षेत्र में रहने वाले बुजुर्गों को साइबर ठगो के बिछाए जाल में फंसने से बचने के प्रति जागरूक कर रही है।
थाने के अंतर्गत रहने वाले ये बुजुर्ग अब साइबर ठगों के मंसूबों को फेल करेंगे। क्योंकि पुलिस द्वारा बुजुर्गों को साइबर ठगों के चंगुल में फंसने से बचने के टिप्स दे रही है।
वही पुलिस द्वारा इस जागरूक अभियान को देखते हुए बुजुर्ग काफी खुश है और पुलिस के दिए टिप्स के माध्यम से अन्य बुजुर्गों को भी जागरूक करेंगे।
मुनिकीरेती के इंस्पेक्टर प्रदीप चौहान ने बताया कि पुलिस कप्तान आयुष अग्रवाल के निर्देश पर बुजुर्गों को साइबर ठगों का शिकार होने से बचाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत पुलिसकर्मी थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले सभी बुजुर्गों के घर पहुंच रही है। बुजुर्गों को साइबर ठगों के मंसूबों के बारे में जानकारी दे रही है और उनको बता रही है कि किस प्रकार से ठग बुजुर्गों को अपनी ठगी का शिकार बना सकते हैं।
मुख्य रूप से रिश्तेदारों की वॉइस क्लोन करके और डिजिटल अरेस्ट का डर दिखा कर बुजुर्गों के साथ ठगी होने का अंदेशा बना हुआ है। बुजुर्गों ने बताया कि साइबर ठगों से बचाने के लिए पुलिस का यह अभियान सराहनीय है।




