किंग कोबरा को देख लोगों में दहशत, जान बचाने के लिए इधर-उधर भागे लोग
- ANH News
- 10 सित॰
- 1 मिनट पठन
अपडेट करने की तारीख: 11 सित॰

ऋषिकेश के बैराज कॉलोनी में किंग कोबरा सांप दिखाई देने से हड़कंप मच गया। लोग किंग कोबरा को देख जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। सूचना मिलते ही पार्षद अभिनव सिंह मलिक मौके पर पहुंचे और उन्होंने वन कर्मचारी कमल राजपूत को बैराज कॉलोनी बुलाया। कमल राजपूत ने कड़ी मशक्कत के बाद किंग कोबरा सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया।
पार्षद अभिनव सिंह मलिक ने बताया कि किंग कोबरा सांप पहले सुबह के समय बैराज कॉलोनी में दिखाई दिया। लेकिन जब तक वनकर्मी मौके पर पहुंचे तब तक सांप कहीं छुप गया। शाम के समय सांप फिर दिखाई दिया तो वन कर्मचारी कमल राजपूत ने सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ा। सांप के पकड़े जाने से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली।
वन कर्मचारी कमल राजपूत ने बताया कि किंग कोबरा बहुत ही जहरीला सांप होता है। यदि यह सांप किसी को काट ले तो समय पर उपचार नहीं मिलने से उसकी मौत भी हो सकती है।
फिलहाल किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। बरसात होने के चलते सांप बिलों से बाहर निकलकर आबादी वाले क्षेत्र में आजकल पहुंच रहे हैं।




