उत्तराखंड में लगातार भारी बारिश से हालात चिंताजनक, हाईअलर्ट पर UPCL-डिजास्टर रिस्पांस टीमें
- ANH News
- 2 सित॰
- 1 मिनट पठन

उत्तराखंड में लगातार हो रही बरसात के चलते यूपीसीएल और डिजास्टर रिस्पांस टीमों को हाई अलर्ट किया गया है। इस दौरान आमजन के खंभों एवं लाइनों से दूरी बनाकर रखने की अपील की जा रही हैं। यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार ने कहा मौसम की प्रतिकूल परिस्तिथियों और भारी बारिश के दौर को समझते हुए धरातल मौजूद सभी फील्ड स्टाफ को सतर्क के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में आपदा की चेतावनी के बीच बिजली आपूर्ति को सुचारु रखना बहुत बड़ा टास्क रहता है। फिलहाल सभी अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता एवं अवर अभियंता अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त एवं निरीक्षण कर तैनाती दे रहे हैं।
राज्य के सभी जिलों में डिजास्टर रेस्पॉन्स टीमों को तैनात कर दिया गया है। किसी भी आपातकालीन परिस्थिति में तत्काल एक्शन लिया जायेगा। वहीं यूपीसीएल के सभी कंट्रोल रूम और उपसंस्थानों को भी सतर्कता बनाये रखने के निर्देश दिए गए हैं।




