top of page

उत्तराखंड में लगातार भारी बारिश से हालात चिंताजनक, हाईअलर्ट पर UPCL-डिजास्टर रिस्पांस टीमें

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 2 सित॰
  • 1 मिनट पठन
ree

उत्तराखंड में लगातार हो रही बरसात के चलते यूपीसीएल और डिजास्टर रिस्पांस टीमों को हाई अलर्ट किया गया है। इस दौरान आमजन के खंभों एवं लाइनों से दूरी बनाकर रखने की अपील की जा रही हैं। यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार ने कहा मौसम की प्रतिकूल परिस्तिथियों और भारी बारिश के दौर को समझते हुए धरातल मौजूद सभी फील्ड स्टाफ को सतर्क के निर्देश दिए गए हैं।


उन्होंने कहा कि प्रदेश में आपदा की चेतावनी के बीच बिजली आपूर्ति को सुचारु रखना बहुत बड़ा टास्क रहता है। फिलहाल सभी अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता एवं अवर अभियंता अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त एवं निरीक्षण कर तैनाती दे रहे हैं।


राज्य के सभी जिलों में डिजास्टर रेस्पॉन्स टीमों को तैनात कर दिया गया है। किसी भी आपातकालीन परिस्थिति में तत्काल एक्शन लिया जायेगा। वहीं यूपीसीएल के सभी कंट्रोल रूम और उपसंस्थानों को भी सतर्कता बनाये रखने के निर्देश दिए गए हैं।

हाल ही के पोस्ट्स

सभी देखें
ऋषिकेश में LUCC चिटफंड घोटाला: निवेशकों को अवैध वसूली से कैसे बचें

ऋषिकेश में एलयूसीसी चिटफंड कंपनी से जुड़ा एक बड़ा घोटाला सामने आया है, जिसमें निवेशकों की रकम फंस गई है। इस मामले में अवैध वसूली की घटनाएं भी सामने आई हैं, जिससे निवेशकों की परेशानी और बढ़ गई है। उत्त

 
 
bottom of page