Rishikesh: बार एसोसिएशन का 30 जून को होंगे चुनाव
- ANH News
- 22 जून
- 1 मिनट पठन

ऋषिकेश: 30 जून को टैक्स बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव संपन्न होंगे। यह मतदान प्रक्रिया चार पदों के लिए ही होगी क्योंकि अन्य पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है।
मुख्य चुनाव अधिकारी अरुण गुप्ता ने बताया कि अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष के पदों पर दो-दो उम्मीदवार खड़े है जबकि उपाध्यक्ष, सह सचिव व कार्यालय प्रभारी पद के लिए पहले ही निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है।
वहीं कार्यालय प्रभारी पद पर दो प्रत्याशी ने नामांकन दर्ज कराया था। जिनमें रजत कुमार ने अपना नामांकन वापस ले लिया। इससे उम्मीदवार मनमंथन मृत्युंजय लखेड़ा का रास्ता साफ हो गया और उनका निर्विरोध निर्वाचन हो गया।




