top of page

मंदिर पर आकाशीय बिजली गिरने से शिखर क्षतिग्रस्त

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 15 सित॰
  • 1 मिनट पठन
ree

उत्तराखंड लगातार बारिश की मार झेल रहा है. पिछले दो दिनों से ऋषिकेश में बरसात के साथ-साथ बादलों की गड़गड़ाहट भी हो रही है. वहीं रविवार को आस्था पथ के एक आश्रम में स्थित शिव मंदिर पर भी आकाशीय बिजली गिरने की खबर सामने आई है. जबकि झूलेलाल मंदिर पर भी बिजली गिरने का दावा किया जा रहा है. इसमें मंदिर के शिखर को थोड़ी क्षति पहुंची है.


पूरा घटनाक्रम:-


आश्रम निवासी राजेंद्र गिरी ने बताया कि वह आस्था पथ किनारे शिव मंदिर में सुबह करीब 7:30 बजे ध्यान में मग्न थे. इस दौरान अचानक बादलों की गड़गड़ाहट के साथ मंदिर के शिखर पर बिजली गिरी। बिजली गिरने से मंदिर का शिखर क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि आकाशीय बिजली मंदिर और उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंच पाई. उन्होंने उसे भगवान शिव का चमत्कार माना है.


वहीं दूसरी ओर आवास विकास स्थित झूलेलाल मंदिर के सदस्य पंकज चंदानी ने बताया कि सुबह मंदिर पर आकाशीय बिजली गिरी है और मंदिर को बिजली गिरने से कोई नुकसान नहीं हुआ है. उन्होंने भी इसे झूलेलाल महाराज की कृपा बताई है.

हाल ही के पोस्ट्स

सभी देखें
ऋषिकेश में LUCC चिटफंड घोटाला: निवेशकों को अवैध वसूली से कैसे बचें

ऋषिकेश में एलयूसीसी चिटफंड कंपनी से जुड़ा एक बड़ा घोटाला सामने आया है, जिसमें निवेशकों की रकम फंस गई है। इस मामले में अवैध वसूली की घटनाएं भी सामने आई हैं, जिससे निवेशकों की परेशानी और बढ़ गई है। उत्त

 
 
bottom of page