top of page

Rishikesh: महाशिवरात्रि मेले में भक्तों की सुरक्षा को लेकर सीओ अनुज कुमार ने की पुलिस ब्रीफिंग बैठक

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 25 फ़र॰
  • 1 मिनट पठन


ree

ऋषिकेश: पौराणिक नीलकंठ महादेव मंदिर में शिवरात्रि के अवसर पर लगने वाले मेले को सुरक्षित संपन्न कराने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। पुलिस ने आज से ही नीलकंठ मंदिर के साथ सभी आने-जाने वाले मार्गों की कमान संभाल ली है। पुलिस द्वारा श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इस बात का विशेष तौर ध्यान रखा गया है।


लक्ष्मण झूला थाने में मेले के संबंध में सभी पुलिसकर्मियों की बैठक कर उन्हें ब्रीफ किया गया। इस बैठक में श्रीनगर के सीओ अनुज कुमार पहुंचे। उन्होंने पुलिस कर्मियों को भक्तों के साथ उचित व्यवहार करने के निर्देश दिए। भीड़ बढ़ने पर पुलिस को आपसी सामंजस्य स्थापित करने पर जोर दिया है। इसके अलावा ट्रैफिक मैनेजमेंट पर भी पुलिस को फोकस रखना है ताकि श्रद्धालुओं को जाम की समस्या से जूझना ना पड़े।


ree

सीओ अनुज कुमार ने बताया कि पैदल मार्ग राजा जी टाइगर रिजर्व पार्क क्षेत्र से होकर गुजरता है। इसलिए जंगली जानवरों के खतरे को देखते हुए पुलिस ने भक्तों की सुरक्षा के लिए पार्क प्रशासन से भी सहयोग लिया है। सीओ कुमार ने बताया कि पिछले साल महाशिवरात्रि पर करीब 3 लाख श्रद्धालुओं ने नीलकंठ मंदिर में जलाभिषेक किया था। जोकि इस वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या का आंकड़ा बढ़ने की उम्मीद है। पैदल मार्ग पर वन विभाग के कर्मी ड्यूटी और गश्त करेंगे।


बता दें कि 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का पर्व है। आज सोमवार होने के चलते हजारों शिव भक्तों की भीड़ नीलकंठ में जलाभिषेक के लिए पहुंची है। जलाभिषेक के लिए हजारों श्रद्धालुओं के पहुंचने से मानिकुट पर्वत के तलते बम बम भोले हर हर महादेव के जयकारों से गूंज रही है।

हाल ही के पोस्ट्स

सभी देखें
ऋषिकेश में LUCC चिटफंड घोटाला: निवेशकों को अवैध वसूली से कैसे बचें

ऋषिकेश में एलयूसीसी चिटफंड कंपनी से जुड़ा एक बड़ा घोटाला सामने आया है, जिसमें निवेशकों की रकम फंस गई है। इस मामले में अवैध वसूली की घटनाएं भी सामने आई हैं, जिससे निवेशकों की परेशानी और बढ़ गई है। उत्त

 
 
bottom of page