top of page

Rishikesh:अस्पताल में सुविधाओं अभाव

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 17 सित॰
  • 1 मिनट पठन

अपडेट करने की तारीख: 18 सित॰

ree

ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल में एक ओर सरकार स्वास्थ्य सेवा पखवाड़ा मना रही है। वहीं दूसरी ओर सरकारी अस्पताल में आने वाले मरीजों को पर्याप्त सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। जिससे मरीज परेशान हो रहे हैं। ऐसे में सरकार के स्वास्थ्य सेवा पखवाड़ा पर मरीज सवाल खड़े कर रहे हैं।

बता दे कि ऋषिकेश का सरकारी अस्पताल पहले ही डॉक्टर और स्टाफ की कमी से जूझ रहा है। गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों का इलाज भी अस्पताल में नहीं हो रहा है। सड़क हादसे में भी आने वाले घायलों को हायर सेंटर रेफर किया जाता है। इन सब दिक्कतों के बाद अब अस्पताल में अल्ट्रासाउंड होना भी कुछ दिनों से बंद हो गया है। क्यों अस्पताल के सीएमएस और रेडियोलॉजी डॉक्टर यूएस खारोला इन दोनों बीमार हैं और वह देहरादून के एक प्राइवेट अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती हैं।


डॉक्टर के बीमार होने की वजह से सरकारी अस्पताल के अल्ट्रासाउंड कक्ष पर ताला लग गया है। ऐसे में अल्ट्रासाउंड करने वाले मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मुख्य रूप से गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड कराने के लिए सबसे ज्यादा परेशान देखा जा रहा है। मजबूरी में मरीज और गर्भवती महिलाएं अल्ट्रासाउंड कराने के लिए प्राइवेट अल्ट्रासाउंड सेंटरों का रुख कर रही है। जिससे गर्भवती महिलाओं का समय और धन दोनों बर्बाद हो रहे हैं।


अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कैलाश ढोंडियाल ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को समस्या से अवगत कराया जा रहा है। जल्दी ही समस्या का समाधान करने की कोशिश की जा रही है।

हाल ही के पोस्ट्स

सभी देखें
ऋषिकेश में LUCC चिटफंड घोटाला: निवेशकों को अवैध वसूली से कैसे बचें

ऋषिकेश में एलयूसीसी चिटफंड कंपनी से जुड़ा एक बड़ा घोटाला सामने आया है, जिसमें निवेशकों की रकम फंस गई है। इस मामले में अवैध वसूली की घटनाएं भी सामने आई हैं, जिससे निवेशकों की परेशानी और बढ़ गई है। उत्त

 
 
bottom of page