top of page

देहरादून के तीन पर्यटकों को गंगा में डूबने से बचाया, लोगों ने जल पुलिस और दोनों गाइडो की सराहना की

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 19 अप्रैल
  • 1 मिनट पठन


ree

ऋषिकेश: देहरादून के तीन पर्यटक तपोवन में बीच पर नहाने के दौरान गंगा में डूबने से बाल-बाल बचे। जल पुलिस और दो राफ्टिंग गाइडो की मदद से तीनों पर्यटकों को गंगा से सकुशल बाहर निकाला। जान बचाए जाने पर तीनों पर्यटकों ने पुलिस और राफ्टिंग गाइडों का आभार व्यक्त किया है।


दरअसल मुनिकीरेती थाना पुलिस के अनुसार गुरुवार को देहरादून से तीन पर्यटक नीम बीच पर घूमने के लिए पहुंचे। तेज गर्मी के चलते तीनों पर्यटक गंगा में नहाने के लिए उतर गए। गंगा की गहराई का अंदाजा नहीं होने की वजह से वह बहने लगे। उन्हें डूबता देख कुछ दूर घाट पर ड्यूटी कर रहे जल पुलिस के जवान मनोज मलिक, संतोष कुमार और सुनील चौहान ने आव देखा न ताव गंगा पर्यटकों को बचाने के लिए गंगा में छलांग लगा दी। ये सब देख दो राफ्टिंग गाइड भी पर्यटकों की जान बचाने के लिए गंगा में कूदे।


किसी तरह जल पुलिस और राफ्टिंग गाइडों ने मिलकर तीनों पर्यटकों को गंगा में डूबने और बहने से बचा लिया। जान बचाए जाने पर पर्यटकों ने पुलिस और राफ्टिंग गाइडों का आभार व्यक्त किया है। स्थानीय लोगों ने भी राफ्टिंग गाइडों की जमकर प्रशंसा की है।

हाल ही के पोस्ट्स

सभी देखें
ऋषिकेश में LUCC चिटफंड घोटाला: निवेशकों को अवैध वसूली से कैसे बचें

ऋषिकेश में एलयूसीसी चिटफंड कंपनी से जुड़ा एक बड़ा घोटाला सामने आया है, जिसमें निवेशकों की रकम फंस गई है। इस मामले में अवैध वसूली की घटनाएं भी सामने आई हैं, जिससे निवेशकों की परेशानी और बढ़ गई है। उत्त

 
 
bottom of page