top of page

Rishikesh: ब्रेक फेल होने से बेकाबू वाहन, चालक घायल, दर्जनों लोगों की बची जान

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 17 फ़र॰
  • 1 मिनट पठन


ree

ऋषिकेश के निकट मुनि की रेती में पीडब्लूडी तिराहे के बाद ब्रह्मानंद मोड़ भी लोगों के लिए जानलेवा बनता जा रहा है। कई दफा ब्रह्मानंद मोड़ पर ब्रेक फेल होने से बेकाबू वाहन मौत बनकर सड़क पर दौड़े हैं।


आज भी एक ट्रैक्टर ट्राली ब्रेक फेल होने से बेकाबू हो गया। बेकाबू होने से ट्रैक्टर ट्राली ब्रह्मानंद मोड पर रखे पुलिस पिकेट से टकरा गया। घटना में पुलिस पिकेट के परखच्चे उड़ गए और ट्रैक्टर ट्राली भी पलट गई। इस हादसे में ट्रैक्टर ट्राली का चालक घायल हो गया। जिसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालाँकि किसिस भी तरह की जान-माल नुकसान नहीं पहुंचा।


ये दुर्घटना सीसीटीवी में कैद हुई वीडियो में साफ़ दिखाई देता हैंकि ब्रेक फेल होने से बेकाबू ट्रैक्टर ट्राली पुलिस पिकेट से टकराई। हादसे के वक्त वहां कुछ ही सेकंड पहले तक पिकेट के पास करीब एक दर्जन लोग खड़े थे। बेकाबू ट्रैक्टर ट्राली को देख समय रहते वाहन से सुरक्षित स्थान की ओर दौड़ पड़े, जिससे उनकी जान बच गई। इस हादसे में यदि पलभर की भी देरी होती तो कितने लोगों की जान जा सकती थी।


मुनिकीरेती के इंस्पेक्टर प्रदीप चौहान ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। चूक सामने आने पर कार्रवाई की जाएगी।

हाल ही के पोस्ट्स

सभी देखें
ऋषिकेश में LUCC चिटफंड घोटाला: निवेशकों को अवैध वसूली से कैसे बचें

ऋषिकेश में एलयूसीसी चिटफंड कंपनी से जुड़ा एक बड़ा घोटाला सामने आया है, जिसमें निवेशकों की रकम फंस गई है। इस मामले में अवैध वसूली की घटनाएं भी सामने आई हैं, जिससे निवेशकों की परेशानी और बढ़ गई है। उत्त

 
 
bottom of page