लोगों को बचाने के लिए हर वक्त अलर्ट रहती है जल पुलिस, मौत के मुंह से खिंच लाये 70 वर्षीय रामदास को
- ANH News
- 29 जुल॰
- 1 मिनट पठन

ऋषिकेश: मुनिकीरेती में घाट पर एक 70 वर्षीय बाबा गंगा में बह गया। जिसे जल पुलिस की तत्परता और सूझबूझ से बचा लिया गया। जल पुलिस के जवानों ने समय पर सचेत रहकर बहते बाबा को गंगा से बाहर निकाला।
बरसात के आगमन के साथ ही उत्तराखंड जल पुलिस सटीकता से मुस्तैद हो गयी। जल पुलिस द्वारा एक्टिव रहने के कारण कई लोगों को गंगा में डूबने से बचाया जा सका। सोमवार को जल पुलिस एक बार फिर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए गंगा में डूबता 70 साल के बाबा को मौत मुंह से खींचकर बाहर ले आयी।
दरअसल मुनिकीरेती में योग निकेतन घाट पर नहाते वक्त 70 वर्षीय बाबा रामदास हनुमान घाट पर भ्रमण के लिए आये थे। और वह घूमते-घूमते निकेतन घाट पर चले गए। उसी दौरान पैदल चलने से बाबा को गर्मी और उमस महसूस होने लगी। जिसके बाद उन्होंने घाट पर नहाने का विचार बनाया। जिसके बाद वह घाट पर नहाने के लिए गंगा में उतरे। गंगा के तेज प्रवाह के बीच उनका पैर फिसल गया और वह गंगा में बहने लगे।
वहीं गंगा घाट दूरी पर मुस्तैद जल पुलिस गंगा में बहते बाबा पर पड़ी। और तुरंत प्रभावी उत्तेजना दिखाते हुए जल पुलिस गंगा में कूद गई। जल पुलिस कुछ ही देर में बाबा को सकुशल गंगा से बाहर ले आयी। बाबा ने इस नए जीवन जल पुलिस का आभार व्यक्त किया।




