ऋषिकेश आबकारी टीम ने अवैध शराब मामले में 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया
- ANH News
- 23 अग॰
- 1 मिनट पठन

Rishikesh: आबकारी टीम ऋषिकेश द्वारा शुक्रवार की सुबह 8:40 बजे ऋषिकेश-टिहरी बस स्टैंड के पास से 01 अभियुक्त को हिरासत में लिया गया। अभियुक्त का नाम सुरजीत कुमार पुत्र जलसिंह निवासी शाहपुर शीतलखेड़ा थाना पथरी जिला हरिद्वार हैं। टीम ने अभियुक्त से अवैध शराब परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 135 पाउच टेट्रा पैक माल्टा कुल 03 पेटी देशी बरामद की गई।
आबकारी अधिनियम की धारा 60/72 के तहत अभियुक्त से बरामद माल व वाहन tvs स्पोर्ट मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन संख्या UK08AB -2760 को कब्जे में लेकर अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया ।
आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट के नेतृत्व में इस ऑप्रेशन में प्रधान आबकारी सिपाही अर्जुन सिंह, आबकारी सिपाही अंकित कुमार और आशीष चौहान शामिल रहे ।




