10 लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार
- ANH News
- 31 अग॰
- 1 मिनट पठन

ऋषिकेश के निकट मुनिकीरेती थाना पुलिस और सीआईयू की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए नशे के एक सौदागर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से पुलिस ने 10 लाख रुपए कीमत की 32 ग्राम स्मैक बरामद की है।
पुलिस कप्तान आयुष अग्रवाल ने बताया कि मुनिकेरेती थाना इंस्पेक्टर प्रदीप चौहान और सीआईयू प्रभारी ओमकांत भीषण की टीम ने चेकिंग अभियान के दौरान सपेरा बस्ती डोईवाला निवासी अनीश नाथ को स्मैक तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है। भद्राकाली पुलिस चौकी के पास हुई इस कार्रवाई के बाद चौकी प्रभारी प्रदीप रावत ने तस्कर को मुकदमा दर्ज करने के बाद न्यायालय में पेश किया। जहां कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। तस्करी में इस्तेमाल एक वाहन को भी पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर सीज कर दिया है। पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है।
फिलहाल पुलिस ने मामले में अग्रिम जांच और कार्रवाई शुरू कर दी है।




