top of page

18 सितंबर से शुरू होगी रामलीला, 16 दिन तक चलेगा भव्य मंचन

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 16 सित॰
  • 2 मिनट पठन

अपडेट करने की तारीख: 17 सित॰

ree

ऋषिकेश। सुभाष बनखंडी श्री रामलीला कमेटी की ओर से इस वर्ष भी भव्य रामलीला का मंचन किया जाएगा, जिसकी शुरुआत 18 सितंबर से होगी और यह कार्यक्रम 16 दिनों तक चलेगा। कमेटी के पदाधिकारियों ने सोमवार को बनखंडी चेला चेतराम मार्ग स्थित रामलीला प्रांगण में आयोजित पत्रकार वार्ता के माध्यम से इस बात की जानकारी दी। कमेटी के अध्यक्ष हरिराम अरोड़ा ने बताया कि इस बार 65वां रामलीला मंचन बड़े ही उत्साह और श्रद्धा के साथ किया जाएगा। इस अवसर पर रामलीला का शुभारंभ 18 सितंबर को गणेश वंदना, कैलास लीला और रावण वेदवती संवाद के साथ किया जाएगा।


महामंत्री योगेश कालरा ने कहा कि रामलीला का मंचन कुल 16 दिनों तक निरंतर चलेगा, जिसमें भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण, हनुमान समेत रामायण के सभी प्रमुख पात्रों का जीवंत अभिनय देखने को मिलेगा। इसके अतिरिक्त, हास्य कलाकारों द्वारा मनोरंजन के साथ-साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी आयोजित की जाएंगी, जो दर्शकों को जोड़े रखेंगे।


आधुनिक तकनीक को ध्यान में रखते हुए इस बार रामलीला का लाइव प्रसारण सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब के माध्यम से भी किया जाएगा, जिससे देश-विदेश में बैठे लोग भी इस धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद उठा सकेंगे। इस वर्ष खास बात यह है कि रामलीला के सभी महिला पात्रों की भूमिका महिलाओं द्वारा निभाई जाएगी, जिससे मंचन की सजीवता और प्रामाणिकता दोनों बढ़ेगी।


कमेटी ने यह भी बताया कि रामलीला में छह वर्ष के छोटे बालक से लेकर 85 वर्ष के बुजुर्ग तक सभी उम्र के कलाकार हिस्सा लेंगे, जो इस आयोजन की विशेषता और सामूहिक भावना को दर्शाता है। इस अवसर पर कमेटी के मार्गदर्शक गुरुदेव रोहिताश पाल, अशोक थापा, उपाध्यक्ष जितेंद्र पाल पाठी, अभिनव पाल, राजेंद्र गुप्ता, कोषाध्यक्ष रणवीर सिंह पाल, पार्षद सिमरन अमित उप्पल, मंत्री विवेक वर्मा, निर्देशक पप्पू पाल, सह निर्देशक सुशील पाल सहित कई सदस्य उपस्थित थे।


कार्यक्रम स्थल पर आयोजित इस पत्रकार वार्ता में रामलीला के आयोजन को लेकर सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं और कमेटी का प्रयास है कि इस बार की रामलीला दर्शकों के लिए यादगार बने।

हाल ही के पोस्ट्स

सभी देखें
ऋषिकेश में LUCC चिटफंड घोटाला: निवेशकों को अवैध वसूली से कैसे बचें

ऋषिकेश में एलयूसीसी चिटफंड कंपनी से जुड़ा एक बड़ा घोटाला सामने आया है, जिसमें निवेशकों की रकम फंस गई है। इस मामले में अवैध वसूली की घटनाएं भी सामने आई हैं, जिससे निवेशकों की परेशानी और बढ़ गई है। उत्त

 
 
bottom of page