ऋषिकेश से मुजफ्फरपुर के बीच समर स्पेशल ट्रेन शुरू, शेड्यूल और अन्य जानकारी जानें
- ANH News
- 25 अप्रैल
- 1 मिनट पठन

ऋषिकेश: गर्मियों की छुट्टियों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है। योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से बिहार के मुजफ्फरपुर जंक्शन तक समर स्पेशल ट्रेन की शुरुआत कर दी गई है। स्थानीय रेलवे अधिकारियों ने इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस ट्रेन का संचालन 15 जुलाई 2025 तक सीमित अवधि के लिए किया जाएगा, जिससे विशेषकर उत्तराखंड और बिहार के यात्रियों को सीधी और सुविधाजनक यात्रा का लाभ मिलेगा।
ट्रेन का समय और संचालन विवरण:
ट्रेन संख्या: 04301 (योगनगरी ऋषिकेश → मुजफ्फरपुर)
-प्रत्येक मंगलवार: दोपहर 3:20 बजे योगनगरी ऋषिकेश स्टेशन से प्रस्थान
-अगले दिन बुधवार को दोपहर 1:00 बजे मुजफ्फरपुर जंक्शन पर आगमन
ट्रेन संख्या: 04302 (मुजफ्फरपुर → योगनगरी ऋषिकेश)
-प्रत्येक बुधवार: दोपहर 3:00 बजे मुजफ्फरपुर से प्रस्थान
-गुरुवार: दोपहर 2:20 बजे योगनगरी ऋषिकेश पर आगमन
ये स्टेशन आएंगे मार्ग में:
इस समर स्पेशल ट्रेन का मार्ग उत्तर भारत के कई प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेगा:
-हरिद्वार
-मुरादाबाद जंक्शन
-बरेली
-शाहजहांपुर जंक्शन
-लखनऊ चारबाग
-सुल्तानपुर जंक्शन
-वाराणसी जंक्शन
-बलिया
-सुरेमनपुर
-छपरा जंक्शन
-सोनपुर जंक्शन
हाजीपुर जंक्शन
यात्रियों के लिए बड़ा फायदा:
इस विशेष ट्रेन सेवा से उन यात्रियों को खासा लाभ मिलेगा जो ऋषिकेश, हरिद्वार जैसे धार्मिक और पर्यटन स्थलों से सीधे बिहार के मुजफ्फरपुर और अन्य शहरों की ओर यात्रा करना चाहते हैं। यह समर स्पेशल ट्रेन भीड़-भाड़ को नियंत्रित करने में मदद करेगी और यात्रा को सुगम बनाएगी।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे टिकट की बुकिंग समय से कराएं और यात्रा के दौरान सभी नियमों का पालन करें।




