ऋषिकेश: पार्किंग की नई दरों को लेकर टैक्सी चालकों ने किया विरोध प्रदर्शन
- ANH News
- 16 अप्रैल
- 1 मिनट पठन

देहरादून एयरपोर्ट: सोमवार से एयरपोर्ट पर नई दरें लागू हो गई है नई दरों के विरोध में मंगलवार को एयरपोर्ट के बाहर के टैक्सी चालकों ने धरना प्रदर्शन किया। दूसरे दिन भी विरोध प्रदर्शन के चलते टोल निशुल्क चलता रहा। टैक्सी चालकों का कहना है कि एयरपोर्ट पर पहले बिना कोई शुल्क के सवारियां छोड़ते थे लेकिन अब पार्किंग शुल्क कई गुना बढ़ा दिया गया जिसका सीधा असर हमारे रोजगार पर पड़ रहा है।
वहीं एयरपोर्ट निदेशक ने बताया कि नई दरें एयरपोर्ट के अंदर आने वाले गाड़ी चालकों को टोल बैरियर से एक स्लिप दी जाएगी। एयरपोर्ट से बाहर निकलते वक्त वह पर्ची दिखानी होगी और उसी पर समय अंकित होगा। अगर कोई गाड़ी 11 मिनट से अधिक समेत तक एयरपोर्ट के अंदर रहती है तो उसे निर्धारित टोल शुल्क देना होगा। वैसे 11 मिनट तक एयरपोर्ट पर पार्किंग का कोई चार्ज नहीं देना पड़ेगा।
निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि पार्किंग की नई दरें हमारे द्वारा तय नहीं की गई बल्कि लागू हुई नई दरें नए टेंडर में मुख्यालय से आयी हैं। दरअसल निदेशक मिश्रा ने बताया कि पार्किंग कॉन्ट्रैक्ट 5 साल का था लेकिन संबंधित एजेंसी ने नुकसान के कारण ढाई वर्ष में ही ये समझौता समाप्त कर लिया। जिसकी वजह से नए टेंडर किये गए हैं।