top of page

चोरों के हौसलों बुलंद, कार से 15 लाख रुपये का बैग लेकर फरार

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 15 अप्रैल
  • 1 मिनट पठन
ree

ऋषिकेश: श्यामपुर खदरी चौराहे पर एक दंम्पति के कार से उनका एक बैग चोरी हो गया है। इस बैग में 15 लाख रुपये की नकदी थी। इस संबंध में पीड़ित दंपति ने पुलिस में शिकायत दर्ज की। पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी खंगाल रही है।


दरअसल 13 अप्रैल सोमवार की शाम साथ बजे हरियाणा निवासी प्रिंस अपनी पत्नी के साथ श्यामपुर में शादी समारोह में शामिल होने आये थे। श्यामपुर खदरी चौराहे पर मिठाई लेने के लिए गाड़ी रोकी थी, जहाँ कुछ मिनट में दो बाइक सवार टप्पेबाजों ने मौका देखकर कार से नकदी भरे बैग को उड़ा लिया। इससे पहले पीड़ित प्रिंस कुछ समझ पाते दोनों चोर बाइक पर सवार होकर मौके से भाग छूटे।


पीड़ित प्रिंस के बतायेनुसार खदरी श्यामपुर में एक व्यापारी को 14 लाख 75 हजार की नकदी का भुगतान करना था। जोकि अब चोरी हो गए हैं।


कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप राणा ने बताया मामले में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। घटनास्थल के नजदीक लगे सभी CCTV को खंगाला जा रहा है।

हाल ही के पोस्ट्स

सभी देखें
ऋषिकेश में LUCC चिटफंड घोटाला: निवेशकों को अवैध वसूली से कैसे बचें

ऋषिकेश में एलयूसीसी चिटफंड कंपनी से जुड़ा एक बड़ा घोटाला सामने आया है, जिसमें निवेशकों की रकम फंस गई है। इस मामले में अवैध वसूली की घटनाएं भी सामने आई हैं, जिससे निवेशकों की परेशानी और बढ़ गई है। उत्त

 
 
bottom of page