आज देहरादून समेत छह जिलों में तेज दौरे की बरसात, कुछ दिन चलेगा बारिश का कहर
- ANH News
- 24 अग॰
- 1 मिनट पठन

उत्तराखंड में बरसात का रौद्र रूप लगातार देखने को मिल रहा है। रविवार को मौसम विज्ञान केंद्र ने पूर्वानुमान जारी किया है कि प्रदेश की राजधानी देहरादून समेत उत्तरकाशी चमोली, टिहरी, बागेश्वर और नैनीताल के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है। इन इलाकों में ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी जारी की है।
वहीं अन्य जिलों में बिजली के गरजने के साथ बरसात की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया। 24 और 25 अगस्त तक पर्वतीय जिलों में तेज दौरे की बारिश का ऑरेंज अलर्ट दिया है। इसके अलावा प्रदेशभर के लिए 27 अगस्त तक बरसात की खतरनाक संभावना बनी हुई है।




