Rishikesh: मोटरबोट संचालकों ने दो युवकों को डूबने से बचाया, जयपुर व छत्तीसगढ़ से घूमने आये
- ANH News
- 21 अप्रैल
- 1 मिनट पठन

ऋषिकेश: गंगा में स्नान करने के दौरान राजस्थान और छत्तीसगढ़ के दो युवकों को डूबने से बचा लिया है। दोनों युवक तेज बहाव में बहता देख जोर-जोर से चिल्लाने लगे। ये नजर देख मोटरबोट संचालको ने रेस्क्यू अभियान चलाकर दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
दरअसल रविवार को दोपहर में लक्ष्मण झूला स्थित संत सेवा आश्रम के समीप भिलाई छत्तीसगढ़ मोहल्ला रिसाली निवासी अभिनव सिंह और राजस्थान के जयपुर से पत्रकार कॉलोनी निवासी जतिन चौधरी गंगा में स्नान कर रहे थे। इस दौरान अचानक से गंगा की तेज बहाव में असंतुलित होकर आगे की ओर बहने लगे। और खुद को डूबता देख दोनों ने चीख-पुकार मचाई। शोर सुनकर नावघाट पर तैनात मोटरबोट संचालको ने दोनों को कड़ी मशक्त से सकुशल बचा लिया।




