top of page

पवनदीप राजन के एक्सीडेंट के 24 घंटे: सर्जरी से ICU तक, जानिए क्या-क्या हुआ?

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 7 मई
  • 2 मिनट पठन
ree

'इंडियन आइडल 12' के विनर और मशहूर सिंगर पवनदीप राजन इन दिनों गंभीर हालत में ICU में भर्ती हैं। 5 मई की सुबह उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के पास उनकी कार का भयानक एक्सीडेंट हो गया, जब वह दिल्ली से अहमदाबाद जाने के लिए फ्लाइट पकड़ने निकले थे। हादसे में उनके दोनों पैरों में फ्रैक्चर हुआ है और सिर में गंभीर चोटें आई हैं।


अब 6 मई को पवनदीप की टीम ने उनकी सेहत को लेकर पहला आधिकारिक बयान जारी किया है, जिसमें बताया गया कि उनकी एक लंबी सर्जरी हो चुकी है और आने वाले दिनों में उन्हें दूसरी सर्जरी से गुजरना होगा।


6 घंटे चला ऑपरेशन, ICU में डॉक्टर्स की कड़ी निगरानी में हैं पवनदीप

बयान में बताया गया है कि एक्सीडेंट के तुरंत बाद पवनदीप को पास के एक अस्पताल में भर्ती कर ऑपरेशन किया गया, लेकिन स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें दिल्ली-NCR के एक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में शिफ्ट किया गया। वहां 6 मई की शाम को करीब 7 बजे उन्हें ऑपरेशन थिएटर में ले जाया गया, और लगभग 6 घंटे की लंबी सर्जरी के बाद उनके मेजर फ्रैक्चर्स को ऑपरेट किया गया।


फिलहाल वह ICU में डॉक्टरों की सतत निगरानी में हैं और उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।


परिवार की हालत भी नाजुक, फैंस से की प्रार्थनाओं की अपील

टीम के अनुसार, यह हादसा पवनदीप के परिवार के लिए भी बेहद आघात भरा रहा।


"कल का दिन परिवार और फैंस के लिए बहुत कठिन था। वह पूरे दिन तकलीफ में रहे, लेकिन ऑपरेशन सफल रहा। अब उन्हें कुछ दिन आराम की ज़रूरत है, इसके बाद दूसरी सर्जरी की जाएगी।"


टीम ने आगे कहा कि इस मुश्किल वक्त में दुनियाभर के फैंस, दोस्तों और शुभचिंतकों की दुआएं ही पवनदीप की हिम्मत बनीं।


फैंस के लिए संदेश: ‘आपकी दुआओं से ही वो आज सुरक्षित हैं’

बयान के अंत में टीम ने कहा:


"पवन को अपनी प्रार्थनाओं में शामिल रखने के लिए आप सभी का तहे दिल से शुक्रिया। यह आप सबके प्यार और दुआओं का ही नतीजा है कि आज वह ठीक हैं। उम्मीद है कि वह जल्द ही स्वस्थ होकर आप सभी के बीच वापस आएंगे।"

bottom of page