38th National Games: प्रदेश को मिला पहला पदक, बागेश्वर की ज्योति ने वुशु में मारी बाजी
- ANH News
- 30 जन॰
- 1 मिनट पठन

38 नेशनल गेम्स में बुधवार को उत्तराखंड की ज्योति ने पहला पदक जीता है. प्रदेश के लिए यह गौरवशाली क्षण है। बागेश्वर निवासी ज्योति वर्मा ने देहरादून के स्पोर्ट कॉलेज में बुधवार को मार्शल आर्ट वुशु की चांगक्वान प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। इस सफलता से प्रदेश के अन्य खिलाड़ियो को भी प्रेरणा मिलेगी।
ज्योति वर्मा उत्तराखंड पुलिस में कार्यरत है और वह अपने गृह जनपद में ही तैनात है. अपने कर्तव्यों के साथ-2 खेल में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही है। इस जीत पर राज्य खेल मंत्री रेखा आर्य एवं अन्य अधिकारियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी है। उत्तराखंड के लिए राष्ट्रीय खेल बेहद ख़ास रहेगा क्योंकि प्रदेश की बेटी ने पहला पदक जीत लिया है जोकि आने वाला भविष्य हमेशा यादगार रहने वाला है।
इस प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश, असम, गुजरात, छत्तीसगढ़, चंडीगढ़, मणिपुर, बिहार, गोवा व उत्तराखंड ने प्रतिभाग किया।





