top of page

STF को बड़ी सफलता, 750 करोड़ रुपए की ठगी करने वाले CA को दिल्ली एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 7 जुल॰
  • 1 मिनट पठन
ree

उत्तराखंड एसटीएफ ने 750 करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी करने वाले आरोपी सीए अभिषेक अग्रवाल को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर लिया है।


आरोपी चार्टर्ड अकाउंटेंट अभिषेक अग्रवाल ने देशभर में लोन एप का झाल बिछाकर 750 करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी की है। आरोपी सीए को एसटीएफ उत्तराखंड ने तब पड़ा जब वह थाईलैंड भागने की फिराक में था

उत्तराखंड एसटीएफ ने आरोपी को थाईलैंड भागने से पहले धर दबोचा। दरअसल आरोपी का अभिषेक थाईलैंड भागने की फिराक में था।


एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि सेल कंपनियों को गुरुग्राम का अंकुर ढींगरा और अभिषेक नाम के युवक चला रहे थे। आरोपी ने चीनी नागरिकों के साथ मिलकर कई शेल कंपनियां बनाई और फर्जी लोन एप के जरिये ठगी की।


आरोपी के खिलाफ 2022 में पुलिस ने केस दर्ज किया था। 2023 में पुलिस ने गुरुग्राम से अभिषेक फरार था और अंकुर को पकड़ लिया था। शेल कंपनियों के सहनिदेशक चीन के नागरिक हैं। इसमें ज्यादातर ठगी की रकम जो है वह चीन भेजी गई।



bottom of page