Rishikesh: कांवड़ यात्रा की व्यवस्था को लेकर एडीएम ने किया त्रिवेणी घाट का निरीक्षण
- ANH News
- 13 जुल॰
- 1 मिनट पठन

ऋषिकेश: कांवड़ यात्रा के सफल एवं सुरक्षित आयोजन को लेकर एडीएम जय भारत सिंह ने विभागीय टीम के साथ मिलकर त्रिवेणीघाट का व्यापक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गंगा घाटों और तटों पर सुरक्षा व्यवस्था की समग्र समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान एडीएम ने एसडीएम को स्पष्ट निर्देश दिए कि पर्वतीय क्षेत्रों में इस समय तेज बारिश के कारण गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे यात्रा करने वाले शिवभक्तों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि ऐसे असुरक्षित घाटों पर जहां जलस्तर अधिक है या जोखिम हो, वहां श्रद्धालु स्नान न करें। इसके लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि यात्रा सुगमता और श्रद्धालुओं की सुरक्षा दोनों सुनिश्चित हो सकें।
साथ ही, एसडीएम ने नगर निगम प्रशासन को कांवड़ यात्रा के दौरान सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने, पथप्रकाश व्यवस्था को बेहतर बनाने एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश भी दिए।
इस निरीक्षण के दौरान एसडीएम योगेश मेहरा, सहायक नगर आयुक्त रमेश रावत, तहसीलदार चमन सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे, जिन्होंने मिलकर कांवड़ यात्रा के लिए सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया और बेहतर व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने का संकल्प लिया।




