गंगा में नहाने के दौरान हादसा, चंडीगढ़ का युवक बहा
- ANH News
- 2 घंटे पहले
- 1 मिनट पठन

ऋषिकेश के निकट मुनिकीरेती और लक्ष्मण झूला क्षेत्र अंतर्गत गंगा में हो रहे हादसों को रोकने के लिए पुलिस भरसक कोशिश नाकाम साबित हो रही हैं। गंगा में लगातार डूबने और बहने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है। पर्यटकों की लापरवाही भी उनकी जान पर भारी पड़ रही है। लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र अंतर्गत पिछले पांच दिनों में गंगा में डूबने के दो हादसे हो चुके हैं।
बीती देर शाम भी चंडीगढ़ का एक युवक मस्तराम घाट पर गंगा में नहाने के दौरान बह गया है। एसडीआरएफ की टीम युवक को तलाश करने की कोशिश कर रही है। लक्ष्मण झूला से लेकर बैराज तक गंगा में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। फिलहाल युवक का कुछ पता नहीं चला है।

एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण ने बताया कि गंगा में बहने वाले युवक की पहचान कुणाल वर्मा उम्र 20 साल निवासी जीरकपुर चंडीगढ़ के रूप में हुई है। कुणाल बीबीए तृतीय वर्ष का छात्र भी है। वह अपने चार दोस्तों के साथ लक्ष्मण झूला घूमने के लिए आया था। इस दौरान उसके साथ गंगा में नहाने के दौरान हादसा हो गया। यह हादसा उस समय हुआ जब लक्ष्मण झूला थाना पुलिस की दो टीम गंगा घाटों पर लाउड हेलर के माध्यम से पर्यटकों को नहाने के दौरान सावधानी बरतने के लिए सावधान करने में लगे थी।
पुलिस कप्तान सर्वेश पंवार का कहना है की गंगा में हादसे रोकने के लिए और कड़े प्रयास किए जाएंगे।





