हेमकुंड साहिब में श्रद्धा का सैलाब, 2.28 लाख से अधिक श्रद्धालु कर चुके हैं दर्शन
- ANH News
- 3 अग॰
- 1 मिनट पठन

पवित्र सिख तीर्थस्थल श्री हेमकुंड साहिब में इस वर्ष श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। 25 मई से आरंभ हुई इस आध्यात्मिक यात्रा में अब तक 2.28 लाख से अधिक श्रद्धालु पावन धाम के दर्शन कर चुके हैं।
हेमकुंड साहिब, जो समुद्रतल से लगभग 15,200 फीट की ऊंचाई पर स्थित है, इन दिनों प्राकृतिक सौंदर्य और आध्यात्मिक शांति का अनुपम संगम बन चुका है। बर्फ से घिरे पर्वत, नीला हिम सरोवर, और उसके चारों ओर खिले ब्रह्मकमल सहित दुर्लभ हिमालयी पुष्पों की रंग-बिरंगी छटा, श्रद्धालुओं और प्रकृति प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर रही है।
बरसात के मौसम में भी श्रद्धालुओं की आस्था में कोई कमी नहीं आई है। ऊंचे-नीचे और चुनौतीपूर्ण रास्तों के बावजूद हज़ारों की संख्या में लोग प्रतिदिन यात्रा पर पहुंच रहे हैं।
हेमकुंड साहिब प्रबंधक ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने जानकारी दी कि इस वर्ष अब तक श्रद्धालुओं की संख्या ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने बताया कि 10 अक्तूबर को हेमकुंड साहिब के कपाट शीतकाल के लिए विधिपूर्वक बंद कर दिए जाएंगे।
ट्रस्ट की ओर से यात्रा की सुचारू व्यवस्था के लिए सभी आवश्यक इंतज़ाम किए गए हैं, ताकि हर श्रद्धालु को सुरक्षित, सुविधाजनक और आध्यात्मिक रूप से समृद्ध अनुभव मिल सके।





