Doiwala: प्रेमचंद अग्रवाल के समर्थन में उतरें व्यापारी, बाजार बंद करके दिया धरना प्रदर्शन
- ANH News
- 18 मार्च
- 1 मिनट पठन

डोईवाला: विवादित बयान के बाद इस्तीफा देने वाले कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के समर्थन में आज डोईवाला में व्यापारियों ने बाजार बंद रखा और धरने पर बैठे। उनके गृहक्षेत्र डोईवाला के व्यापारियों ने एकजुट होकर अपने सभी प्रतिष्ठान बंद किए और उनके समर्थन में प्रदर्शन किया।
जब बाजार बंद होने की जानकारी पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को मिली, तो वह व्यापारियों और जनता से मिलने के लिए स्वयं डोईवाला पहुंचे। उन्होंने व्यापारियों से आग्रह किया कि वे अपने प्रतिष्ठान खोलें और कहा, "सबका साथ, सबका विकास और सबके सहयोग से ही उत्तराखंड प्रदेश का निर्माण हुआ है। हमें मिलकर ही राज्य की प्रगति में योगदान देना होगा। देवभूमि की धरती पर संयम से काम लें, तभी हम सब मिलकर उत्तराखंड का विकास कर सकते हैं।" इसके बाद प्रेमचंद अग्रवाल ऋषिकेश के लिए रवाना हो गए।
व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेश वासन ने कहा, "उत्तराखंड में कुछ लोग पहाड़ और मैदान की राजनीति के नाम पर प्रदेश का माहौल खराब कर रहे हैं, जो राज्य के लिए उचित नहीं है।" वहीं, समाजवादी पार्टी के नेता फुरकान कुरैशी ने कहा, "उत्तराखंड सर्व समाज का प्रदेश है, हमें भाईचारे और प्रेमभाव से रहकर काम करना चाहिए, ताकि प्रदेश में शांति और समृद्धि बनी रहे।