पाकिस्तान एयर स्ट्राइक के बाद अलर्ट मोड पर देहरादून एयरपोर्ट, सुरक्षा व्यवस्था और सख्त
- ANH News
- 8 मई
- 2 मिनट पठन

पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों पर भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक के बाद देहरादून एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था को अभूतपूर्व स्तर तक कड़ा कर दिया गया है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), स्थानीय पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने एयरपोर्ट परिसर को चारों ओर से घेर लिया है और हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
22 अप्रैल को पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने निर्दोष और निहत्थे 26 भारतीय पर्यटकों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई। इसके जवाब में भारत ने मंगलवार देर रात करीब 1:05 बजे एक निर्णायक कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर 24 मिसाइलें दागीं, जिससे दुश्मन को भारी नुकसान हुआ।
इसके बाद से देशभर में सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून का जौलीग्रांट एयरपोर्ट भी सुरक्षा एजेंसियों की निगरानी में है। बुधवार को जहां हवाई यातायात सामान्य रहा, वहीं सुरक्षा इंतजाम बेहद कड़े रहे।
वाहनों की सघन चेकिंग, यात्रियों पर पैनी नजर
एयरपोर्ट के भीतर और बाहर जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति की बारीकी से जांच की जा रही है। यात्री हो या आगंतुक, हर किसी पर नजर रखी जा रही है। इसके साथ ही एयरपोर्ट की ओर जाने वाले सभी वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है। सुरक्षा एजेंसियां किसी भी संदिग्ध गतिविधि को लेकर बेहद सतर्क हैं।
CISF और स्थानीय पुलिस की संयुक्त तैनाती
सीआईएसएफ के जवानों के साथ-साथ डोईवाला थाना पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की टीमों ने एयरपोर्ट पर मोर्चा संभाल रखा है। डोईवाला कोतवाल के.के. लुंठी ने बताया कि सभी यूनिट्स आपसी समन्वय के साथ 24 घंटे निगरानी कर रही हैं और जरूरत पड़ने पर त्वरित कार्रवाई के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
देशभर में हाई अलर्ट
भारत की इस जवाबी कार्रवाई के बाद सुरक्षा एजेंसियों को देशभर में हाई अलर्ट पर रखा गया है, विशेष रूप से अंतरराष्ट्रीय और संवेदनशील संस्थानों व ठिकानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। देहरादून एयरपोर्ट को भी इसी दृष्टिकोण से अतिरिक्त सुरक्षा कवच प्रदान किया गया है।





